Top News March 30, 2022: पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला 30 मार्च, बुधवार को भी जारी रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिससे पिछले नौ दिनों में दरों में कुल वृद्धि ₹ 5.60 प्रति लीटर हो गई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 101.01 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की कीमतें 91.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 92.27 रुपये हो गई हैं। वहीं 84 पैसे और 85 पैसे की बढ़ोतरी के बाद मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रति लीटर क्रमशः 115.88 रुपये और 100.10 रुपये तक पहुंच गईं। देश भर में दरों में वृद्धि की गई है और स्थानीय कराधान की घटनाओं के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं।