पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि दिनांक 22.07.2020 को अपराध शाखा–2 मैं तैनात एएसआई गुरमीत सिंह. सिपाही राहुल,सिपाही कुलदीप सिंह दयालगढ़ मोड़ बुडिया पर मौजूद थे किउन्हें सूचना मिली कि सुरेश कुमार खानाबदोश जो करीब 13 \14 साल से इसी एरिया में घूमता फिरता है वह कहां का रहने वाला है इस बारे में कोई नहीं जानता जो अक्सर अपने पास एक अवैध देसी कट्टा रखता है और चोरी की वारदात करता है।इसी ने 20\22 दिन पहले खदरी बस अड्डा पर दुकान का शटर तोड़कर एक मोबाइल की दुकान से फोन चोरी किए थे आज वह गुरुद्वारा बुढ़िया से आगे खारवन की तरफ जाने वाली सड़क पर पैदल जा रहा है।पुलिस पार्टी जब बुडिया गुरुद्वारा के पास पहुंची तो पैदल जा रहे एक युवक ने पुलिस की गाड़ी देखकर भागने की कोशिश की।पुलिस पार्टी ने जब उस युवक को काबू किया तो पूछताछ पर उसने अपना नाम सुरेश कुमार बताया।इसकी तलाशी ली तो इसके कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना बुडिया में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलि