जगाधरी के झंडा चौक निवासी फोटोग्राफर 19 वर्षीय वैभव की हत्या के आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार।
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि जगाधरी के झंडा चौक निवासी फोटोग्राफर वैभव की हत्या के आरोपियों को आज अपराध शाखा-1 ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वैभव की हत्या उसके साथी लोहार मोहल्ला निवासी सोनू सैनी पुत्र महेंद्र सिंह ने दो अन्य साथियों पंकज उर्फ अमित पुत्र सुलेख चंद वा निशू पुत्र दर्शन लाल वासियान तेजली गेट जगाधरी के साथ मिलकर की। यह हत्या कैमरे के लिए की गई। सोनू ने ही उसे फोन कर बुलाया था। जब वह मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंचा, तो पहले उसका फरने से गला दबाया, फिर फोटो काटने वाले कटर से उसकी गर्दन रेत दी। अपराध शाखा-1 के इंचार्ज राकेश मटोरिया ने बताया कि तीनों आरोपियो को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। उनसे मृतक का कैमरा व मोबाइल बरामद करना है।
नौ अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे वैभव घर से कैमरा लेकर दो घंटे में आने की बात कहकर निकला था, लेकिन शाम तक वापिस नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी बंद आता रहा। रात भर उसकी तलाश करने के बाद भी कोई पता नहीं लगा। जिस पर अगले दिन उसकी मां रेखा रानी ने शहर जगाधरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। मंगलवार की सुबह उसका शव मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सड़ी गली अवस्था में मिला था। उसका चेहरा जानवरों ने नोच रखा था और एक बाजू भी गायब थी। पास में खड़ी उसकी प्लेटिना बाइक से शिनाख्त हुई। स्वजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने केस में हत्या की धारा इजाद की और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी।