जिलाधीश मुकुल कुमार ने बताया कि कोविड-19 के चलते अब तक जिले में कुल 181 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिनमें से 34 यमुनानगर के बाहर अन्य स्थानों के हैं। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई की रात्रि जिला यमुनानगर में चार नए कोरोना केस आए हैं, जो कि 47 वर्षीय पुरूष जो कि मुण्डा माजरा का रहने वाला है। दूसरा 45 वर्षीय पुरूष शंति कालोनी का रहने वाला है व 29 वर्षीय पुरूष भाटिया नगर आनन्द मार्किट यमुनानगर का रहने वाला है तथा 20 वर्षीय पुरूष अलवर से 13 जुलाई को यमूुनानगर आया है और मारवा खुर्द बिलासपुर में रह रहा है।
जिलाधीश ने बताया कि 17 जुलाई को दो नए कोरोना केस आए है जिनमें 60 वर्षीय पुरूष हनुमान गेट का निवासी जो मुलाना हस्पताल में दाखिल है और 50 वर्षीय पुरूष सुंदर नगर तेजल का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि अब जिला यमुनानगर में कोरोना के 24 सक्रिय मरीज है जिनमें 11 सक्रिय केस दूसरे जिलों के अस्पतालों में दाखिल हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 144 लोगों को नैगेटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है।
सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया ने बताया कि आज 17 जुलाई 2020 को यमुनानगर की कोविड-19 टेस्टिंग टीम द्वारा 215 सैम्पल लिए गए हैं और अभी तक कुल 12580 सैम्पल ले लिए गए हैं, जिनमें से 11694 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटीव आयी है तथा 728 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के कोविड हेल्पलाईन नम्बर बदल गए है और अब हैल्पलाईन नम्बर 98176-64700,98178-20600 व 98178-89600 है।