आज श्री गुरु रविदास जी की जयंती पर गांव बाडी माजरा यमुनानगर नगर शहर में बहुत ही धूमधाम से मनाई गई !इस मौके पर बीएसपी प्रभारी जगजीत सिंह खास तौर पर गांव बाडी माजरा माजरा में श्री गुरु रविदास जी के आशीर्वाद लेने पहुंचे।
जगजीत सिंह जी ने रविदास जी को याद करते हुए बोला कि हमें गुरु रविदास जी के जीवन से उनके सेवा भाव को अपने जीवन में अपनाना चाहिए और हमें भी हर जरूरतमंद मनुष्य की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए।उन्होंने रविदास जी को याद करते हुए बोला की गुरु ग्रंथ साहब जी महाराज में भी श्री गुरु रविदास जी की बानी अंकित है और जब हम गुरु ग्रंथ साहब जी के आगे माथा टेकते हैं तो हम गुरु रविदास जी को भी माथा टेकते हैं ! इस मौके पर जगजीत सिंह जी का विक्रम, दिनेशखेमचंद, प्रभु राम ,पवन कुमार ,सुरेंद्र, मामचंद, श्यामलाल ,प्रदीप, शिवकुमार, दिनेश ,हरिराम, ओम प्रकाश जी के द्वारा फूल मालाएं डालकर उनका स्वागत किया गया और उनके साथ जसपाल सिंह गुरजीत सिंह गजल सुंदर नारंग दयाल सिंह वाह आदि उपस्थित रहे।