पक्ष ने बजट की जमकर तारीफ तो विपक्ष ने बताया अपनी डफली अपना राग

मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किए बजट की जहां जमकर तारीफ की, वहीं विपक्ष ने इसे अपनी डफली अपना राग बताया। विपक्ष ने तो यहां तक कहा कि पुराने बजट और इस बजट में कोई अंतर नहीं। केवल खानापूर्ति की गई। आमजन को राहत पहुंचाने वाली बात कहीं नहीं की गई, केवल अमीरों को राहत पहुंचाने वाला बजट है। जबकि सरकार को चाहिए था आज महंगाई चरम सीमा पर ऐसे में जनता को राहत पहुंचाने वाली बात बजट में रखनी चाहिए थी।
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गुरमुख सिंह ने कहा कि सरकार का यह बजट पूरी तरह से फेल है। इस बजट से केवल अमीरों को राहत है और गरीबों के लिए कुछ भी नहीं। बजट से केवल अमीरों की लाभ होगा। शिक्षा स्तर गिरता जा रहा और अस्पतालों की दुर्दशा बुरी है लेकिन इनके लिए कुछ नहीं किया जा रहा। बजट में किसानों को राहत वाली भी कोई बात नजर नहीं आई है।कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता प्रो. राय सिंह गुर्जर ने कहा कि सरकार का बजट अपनी डफली अपना राग के समान है। सरकार ने वही घिसा पिटा बजट प्रस्तुत किया है। इस बजट में महिलाओं, किसानों, मजदूरों और आम नागरिकों की बेहतरी के लिए कोई प्रावधान सुनिश्चित नहीं किया गया है। बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान का दम भरने वाली सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है।
इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के एससी सेल के जिलाध्यक्ष सुरेश कांहड़ी ने कहा कि इस बजट में कोई राहत वाली बात नहीं दिखाई दी, पूरा बजट केवल सिर्फ ढकोसला है और भाषण बाजी है। इस बजट में हरियाणा अनुसूचित जाति के लिए कोई खास नहीं किया। यह बजट किसानों के लिए भी कर्मचारियों के लिए भी ओल्ड एज पेंशनरों के लिए कुछ भी नहीं। व्यापारियों के लिए कोई जीएसटी में छूट की बात कहीं नहीं की गई। नौजवानों के लिए बेरोजगारों की रोजगार दिलाने की बात का जिक्र तक नहीं किया गया। ऐसे में यह पूरा बजट केवल जुमला है।
इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने कहा कि बजट में केवल दिखावा किया गया है। सड़कें पूरी टूट चुकी हैं। कुरुक्षेत्र से यमुनानगर, गुड़गांव से रेवाड़ी, झज्जर से कोसली आदि करीब आधा दर्जन ऐसी प्रमुख सड़कें हैं जिन पर भारी वाहन चलते हैं और इनके कारण वह दुर्दशाग्रस्त हैं लेकिन इन सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए कोई बजट नहीं निर्धारित किया जा रहा है। बजट में जनता को लुभाने के लिए सिर्फ घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई के लिए छात्र विदेशों में जाने के लिए विवश हो रहे हैं जबकि सरकार हरियाणा में मेडिकल कालेज के निर्माण को लेकर तनिक भी गंभीर नहीं है।
भाजपा के नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहा कि वित्त मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट गरीबों लिए कल्याणकारी होगा। यह बजट न केवल कोरोना महामारी के चलते बिगड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारेगा। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की 1250 अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने के निर्णय से शहर में की नव नियमित कॉलोनी में विकास के द्वार खुलेंगे। बजट में हर क्षेत्र व हर वर्ग का ख्याल रखा गया है।भाजपा से यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किया गया बजट सबसे बेहतर है इससे अच्छा कोई बजट नहीं हो सकता है। बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं के लिए पांच लाख रुपये नकद राशि वाला सुषमा स्वराज पुरस्कार, बेटियों को सुरक्षित व सुलभ परिवहन सुविधा के लिए साथी योजना तथा प्रमुख पर्यावरणविद दर्शन लाल जैन के नाम पर तीन लाख रुपये तक का पुरस्कार की घोषणा कर सराहनीय कार्य किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *