बिलासपुर में पलायन कर रहे मजदूरों को एक सरकारी स्कूल में शेल्टर होम के माध्यम से रखा गया है यह प्रवासी मजदूर पंजाब से पलायन करते हुए पैदल बिहार जाना चाहते थे | सरकार के निर्देशानुसार इनको एक शेल्टर होम में रखा गया है जहां यह करीबन 4 से 5 दिनों तक रह रहे हैं आज उस वक्त उनका गुस्सा फूट गया जब इन्होंने खाना खाने से मना कर दिया | उन्होंने बताया कि प्रतिदिन आप लोग हमें खाना दिए जा रहे हो लेकिन हमारे भेजने की व्यवस्था कोई नहीं की जा रही | जिसको लेकर सभी बिहारी प्रवासी मजदूर एकजुट हो गए और खाना खाने से मना कर दिया और जिद पर अड़े रहे कि हमें जल्द से जल्द भेजा जाए नहीं तो हम खाना नहीं खाएंगे तभी आला अधिकारी प्रशासन मौके पर पहुंचे | थाना प्रभारी रवि खुंडिया जी ने बड़े प्यार से उनको समझाया कि आप लोगों की ट्रेन में की व्यवस्था कर दी जाएगी ।
फिर थाना प्रभारी जी ने एसडीएम बिलासपुर नवीन आहूजा जी को संपर्क किया उन्होंने बताया कि कल या परसों दो ट्रेन ने इनको उनके गंतव्य तक पहुंचा देंगे | तब जाकर प्रवासी मजदूर शांत हुए शांत हुए|