महिला अपने पति के साथ करती थी नशीले कैप्सूल बेचने का धंधा, झोलाछाप डॉक्टर पति भी गिरफ्तार

यमुनानगर में आज 112 नशीले कैप्सूल के साथ दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया।एंटी नारकोटिक्स टीम के इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि वह आदमी हॉस्पिटल में हेल्पर का काम किया करता था और साथ ही साथ नशीले कैप्सूल भी बेचता था।इस स्मैक की तस्करी में उसकी पत्नी भी शामिल थी।पत्नी की उम्र 50 साल थी। राकेश राणा ने बताया कि यह शख्स आस्था हॉस्पिटल में काम किया करता था और फिर इसने गांव में अपनी एक दुकान खोली और नशीले कैप्सूल बेचने लगा। कौन-कौन और इसमें शामिल है अभी पुलिस इसकी तहकीकात कर रही हैं। उन्होंने बताया कि एसपी और बाकी अफसरों ने यह मुहिम शुरू की है कि यमुनानगर को नशा मुक्त बनाना है तो उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की है कि अगर उनके पति ऐसे किसी तस्करी में शामिल है तो वे उन्हें आकर सूचना दें नहीं तो महिलाओं को भी बख्शा नहीं जाएगा।ओर जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो।

https://youtu.be/jr8bistGZKU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *