विश्व रेडियो दिवस के उपलक्ष में जेसी बोस साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, वाईएमसीए फरीदाबाद की ओर से ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। वसुंधरा को 1000 की नगद राशि, शिल्ड व प्रमाण पत्र से नवाजा गया। कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर मीनू जैन व विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार ने विजेता छात्रा और बधाई दी और कहां की कॉलेज के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रा को सम्मानित किया जाएगा। विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार ने बताया कि जेसी बोस साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, वाईएमसीए फरीदाबाद की ओर से 10 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका परिणाम 11 फरवरी को घोषित किया गया। परमेश कुमार ने बताया कि वसुंधरा कांबोज ने अमेरिका में फांसी की सजा पा चुके एक कैदी की मौत हुए शोध पर आधारित पॉडकास्ट तैयार किया। कैदी को बताया गया कि उसे फांसी की बजाय जहरीले कोबरा से कटवा कर मौत के घाट उतारा जाएगा। डॉक्टरों ने पूरी रात उसकी मनोस्थिति का निरीक्षण किया। अगले दिन कैदी को एक कमरे में ले जाया गया। जहां बड़ा सा जहरीला सांप लाने के बाद उसे कुर्सी से बांध दिया जाता है।उस की आंख पर पट्टी बांधने के बाद से सेफ्टी पिन चुभाई जाती है। उस कैदी को लगता है उसे कोबरा सांप ने काटा है। कुछ देर बाद कैदी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कैदी के शरीर में सांप के समान ही जहर पाया गया। असल में वह जहर उसके शरीर में सदमे से उत्पन्न किया था। जिसने उसकी जान ली। हमारी सोच सदैव सकारात्मक रहनी चाहिए। ताकि दुनिया को सकारात्मकता से जिया जा सके।