पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार जिला में नशा तस्करों की धरपकड़ लगातार जारी है। जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक्स सेल में तैनात उप निरीक्षक अनिल कुमार. एएसआई जसबीर सिंह. मुख्य सिपाही राजेंद्र कुमार. सिपाही संदीप कुमार भाई कन्हैया साहब चौक यमुनानगर मौजूद थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि अनिल कुमार उर्फ छोटू पुत्र रामजट वासी कृष्णा नगर कॉलोनी गांधी नगर अवैध नशीली दवाइयों को बेचने का काम करता है।आज भी वह नशीले कैप्सूल बेचने के लिए कमानी चौक यमुनानगर से सरोजिनी कालोनी की तरफ आएगा। इस सूचना पर सरोजनी कॉलोनी पार्क के पास नाकाबंदी शुरू कर दी। श्री विजय चौधरी वेटरनरी सर्जन चांदपुर को भी मौका पर बुला लिया। कुछ देर बाद एक नौजवान लड़का कमानी चौक की तरफ से आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस पार्टी ने रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अनिल कुमार उर्फ छोटू पुत्र रामजट बताया। विजय चौधरी वेटरनरी सर्जन की निगरानी में अनिल कुमार की तलाशी ली तो उसके कब्जा से 380 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना फर्कपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।आरोपी को आज पेश अदालत किया जो माननीय अदालत ने आरोपी को 1 दिन के रिमांड पर भेजा।