घर से स्कूल आते जाते नाबालिग छात्रा का रास्ता रोक छेड़छाड़ की गई और संबंध न बनाने पर जान से मारने की धमकी मिली। आरोपों में महिला थाना पुलिस ने छात्रा के पिता के बयान पर उनके पड़ोस में रह रहे युवक को विभिन्न धाराओं में नामजद कर लिया।मामला थाना छप्पर के अंतर्गत एक गांव का है जहां के व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में मोंटी नाम का युवक रहता है। मोंटी उनकी 16 वर्षीय बेटी से काफी समय से छेड़छाड़ कर रहा है। बेटी राजकीय स्कूल में 11वीं की छात्रा है जहां घर से आने जाने में मोंटी बेटी का रास्ता रोकता है।बेटी को जान से मारने की धमकी देता है। इससे बेटी मानसिक रूप से परेशान है।
इसकी शिकायत बेटी के स्कूल प्रिंसिपल समेत थाना छप्पर में 8 फरवरी को दी,बावजूद इसके आरोपी परेशान कर रहा है। तब मामले में एसपी को शिकायत की।इसमें कार्यवाही करते हुए महिला थाना पुलिस ने आरोपी मोंटी को 12 पोक्सो एक्ट 341,506 आईपीसी में नामजद कर लिया।