हरियाणा के सभी जिलों के 1100 गांवों में हरियाली बढ़ाने के लिए फलदार पेड़ व पौधरोपण किया जाएगा यह शब्द कैबिनेट वन मंत्री कंवरपाल ने कहे। जगाधरी विधानसभा हल्के के अन्तर्गत गाँव शहजादवाला, जिला यमुनानगर में कैबिनेट शिक्षा एवं वन मन्त्री हरियाणा कवंरवाल गुर्जर ने फलदार पौधे लगाओ अभियान का आरंम्भ आम का पौधा लगाकर किया। गाँव शहजादवाला की पंचायत ने 40 एकड़ जमीन फलदार बाग लगाने के लिये वन विभाग को 15 वर्षो के लिये दी है ।
वन मन्त्री कवंरवाल ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में 1100 गाँव चिन्हित किये गये है,प्रत्येक जिले के 50 गाँव में पौधारोपण करने का सरकार का प्रयास है,नागरिकों का भी प्रयास होना चाहिये कि जितने भी पौ धे लगाये जायें, वह सभी पौधें सफल हो। उन्होंने विभाग को हरियाणा प्रदेश में फलदार बाग विकसित करने के निर्देश दिए, जिससे गांवों का पर्यावरण साफ स्वच्छ रहे और पंचायतों को बागों से आय भी मिल सकें,गाँव शहजादवाला, उप तहसील प्रताप नगर जिला यमुनानगर में स्थित है,यह गाँव जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है। वन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इस पौधारोपण में आम (दशहरी, चौसा व रामकेला) किस्म के साथ-2 आँवला, जामुन, बेल पत्थर, हरड़, बहेड़ा, कठहल, इमली इत्यादि प्रजातियों के पौधो का भी पौधारोपण किया जाएगा ,इस प्रकार के पौधारोपण का मुख्य उद्देष्य ग्राम पंचायतों की बंजर पड़ी भूमि के सुधार के साथ -2 पर्यावरण को सुधारने व वायु मण्डल में विचर्ण कर रहे पक्षियों के आश्रय स्थल एवमं भोजन की व्यवस्था करना भी है।
मीडिया से बातचीत करते हुए वन मन्त्री कंवरपाल ने ग्राम पंचायतों को साथ लेकर पौधारोपण करने का संदेश दिया। उन्होनें बताया कि जिस प्रकृति से हमें सब कुछ मिल रहा है उस प्रकृति को हरा भरा रखने की जिम्मेदारी भी हमारे ऊपर ही है। हमें प्रकृति के साथ तालमेल बिठाना ही होगा, तभी हम कोरोना वायरस जैसी महामारी के प्रकोप का सामना कर पाने में भी सक्षम हो पायेंगे । इस बार कोविड-19 महामारी के चलते लोगों को प्रकृति से जोडऩे की मुहिम पर अधिक बल दिया जाएगा ताकि लोग फलदार एवं औषधिय पौधों को पहले की अपेक्षा ओर अधिक लगाने की और अग्रसर हो। पौधारोपण करते समय कोविड-19 के चलते महामारी को देखते हुये सोशल डिस्टैसिंग के नियमों का विशेष रूप से पालन किया गया। हम सभी पर्यावरण को बचाने व स्वच्छ रखने के लिए हर छोटी से छोटी कोशिश भी कर सकते है यही छोटा-सा प्रयास एक दिन बड़ा महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक हरियाणा डॉ (श्रीमति) अमरेन्द्र कौर भा0व0से0 ने बताया कि विभाग में फलदार बाग विकसित करने की योजना है। इस योजना के तहत गाँव शहजादवाला में भी 40 एकड़ भूमि में बाग लगाया जा रहा है। उन्होने बताया कि वन विभाग के सार्थक प्रयास से हम बाग को विकसित करने में कामयाब होगा तथा पंचायत को आमदनी प्राप्त होगी होगें जिससे पर्यावरण स्व च्छ होगा वहीं बेकार बंजर पड़ी पंचायती भूमि भी उपयोग में भी लाई जायेगी। इस बाग में 30 एकड़ भूमि पर आम का बाग एवमं 10 एकड़ भूमि पर मिश्रित अन्य फलदार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। यमुनानगरर जिले में कुल 525 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर उपस्थित सभी ग्राम वासी तथा भाजपा के सभी पदाधिकारियों ने भी पौधा रोपण किया।
इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक हरियाणा डॉ श्रीमति अमरेन्द्र कौर भा0व0से0, मुख्य वन संरक्षक (उ0) जी0 रमण् भा0व0से0, भाजपा नेता निश्चल चौधरी, सुखबीर कोशिक,निकुंज गर्ग ,भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ,उप वन संरक्षक यमुनानगर सूरजभान भा0व0से0, सरपंच शहजादवाला सुमन चौधरी, मुख्य प्रचार अधिकारी धर्मवीर सिंह, वन राजिक अधिकारी छछरौली सुशील कुमार, वन राजिक अधिकारी कलेसर कुलदीप सिंह, वन राजिक अधिकारी सढ़ौरा प्रवीन यादव, वन राजिक अधिकारी जगाधरी संजीव कुमार, विजय पाल,प्रधान कैलाश चंद शर्मा, बलविंद्र मुजाफत,इंदरजीत सिंह,कर्म सिंह शेरपुर, संदीप सिंगला भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग , व विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।