यमुनानगर के होटल, रेस्तरां, ढाबा, मैरिज पैलेस व बैंकट हॉल से निकलने वाले कचरे के निस्तारण को लेकर वीरवार को नगर निगम कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल ने ट्विनसिटी के सभी होटल, रेस्तरां, मैरिज पैलेस, बैंकट हॉल व ढाबा संचालकों से बातचीत की और उन्हें संस्थान से निकलने वाले कचरे के निस्तारण के लिए कंपोस्ट पिट लगाकर खाद तैयार करने का आह्वान किया। वहीं, होटल व मैरिज पैलेस से निकला कचरा खुले में फेंकने पर पांच हजार रुपये का चालान करने की चेतावनी दी। बैठक में कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल के अलावा सीएसआई अनिल नैन, सीटीएल मंगलेश कुमार, स्वच्छ सर्वेक्षण ब्रांड एंबेसडर डा. पायल व अन्य ने कचरे का स्वयं निस्तारण करने और कंपोस्ट पिट लगाकर गीले कचरे से खाद बनाने की जानकारी दी।
नगर निगम कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल ने कहा कि होटल व रेस्तरां से निकलने वाले सौ किलो से ज्यादा के कचरे को उन्हें स्वयं निस्तारित करना होता है। होटल, रेस्तरां व मैरिज पैलेस से निकलने वाला कचरा काफी ज्यादा होता है। शादी के सीजन में इसकी मात्रा और अधिक बढ़ जाती है। इससे निपटने के लिए होटल, रेस्तरां, मैरिज पैलेस संचालकों को पूरे कचरा का अपने स्तर पर निस्तारण करने चाहिए। इसके लिए वे सूखे व गीले कचरे को अलख अलख करें। गीले कचरे से खाद बनाए और सूखे कचरे का कबाड़ी को बेच दे। इसके अलावा शादी समारोह में वन टाइम यूज प्लास्टिक व डिस्पोजल का इस्तेमाल न करें। सबसे अधिक गंदगी इन्हीं के कारण फैलती है। शादी समारोह में स्टील व कांच के गिलास व कपों का इस्तेमाल करें। होटलों, रेस्टरां, मैरिज पैलस व अन्य संस्थानों से निकलने वाले कचरे को स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण कर खाद बनाई जाए तो प्लांट पर कचरा कम होगा। कचरे से बनने वाली खाद का प्रयोग पेड़-पौधों के लिए किया जा सकता है। सीएसआई अनिल नैन ने कहा कि सभी संचालकों को सूखा व गीला कचरा अलग अलग करके खाद बनाना सिखाया। उन्होंने बताया कि कोई भी होटल, रेस्तरां, मैरिज पैलेस, बैंकट हॉल संचालक यदि होटल से निकले कचरे को खुले में फैंकता मिला तो उसका पांच हजार रुपये का चालान किया जाएगा। इस दौरान रेडियो जॉकी राजेश ने अपने अंदाज में उन्हें शहर को स्वच्छ बनाने के लिए जागरूक किया। बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण की ब्रांड एंबेसडर डॉ. पायल, मोनिका, ममता, आशीष, मीनू सहित अन्य मौजूद रहे।