भारतीय शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक्स हैं जिनकी कीमत मामूली है लेकिन परफॉर्मेंस जबरदस्त है। बीते कुछ दिनों से रियल एस्टेट कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) के साथ भी ऐसा ही हो रहा है। HDIL के शेयर में तेजी का सिलसिला ऐसा चला है कि अब ये 52 सप्ताह के हाई लेवल पर है। मतलब ये कि 52 सप्ताह में शेयर ने इतना जबरदस्त परफॉर्म नहीं किया था।
बीते कारोबारी दिन की बात करें तो बीएसई इंडेक्स पर HDIL का शेयर भाव 4.87 फीसदी की तेजी के साथ 7.32 रुपए पर जा चुका है। अहम ये भी है कि बीते 2 मार्च को कंपनी का शेयर भाव 4.01 रुपए पर था, जो 52 सप्ताह का निचला स्तर है। कहने का मतलब ये है कि 15 दिन के भीतर कंपनी ने हाई और लो, दोनों ही लेवल को देख लिया है। अब सवाल है कि आखिर इसकी वजह क्या है।