होली से पहले आम जनता को सरकार के द्वारा राहत देने की तैयारी शुरू कर दी गई है. महाराष्ट्र सरकार ने बजट में सीएनजी की कीमतों पर वैट में कटौती कर दी है. सरकार ने वैट को 13.5 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी कर दिया है.
महाराष्ट्र में अब सीधा ग्राहकों को ₹5.75 की राहत प्रदान की गई है, 10% वैल्यू ऐडेड टैक्स घटाने का बड़ा ऐलान कब किया गया है जब महाराष्ट्र में सीएनजी की कीमत करीब पिछले 7 महीनों में ₹20 तक बढ़ी है. यह तेजी जुलाई से शुरू हुई थी.
दिल्ली में महंगी हुई सीएनजी
देश की राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. राजधानी में सीएनजी की कीमतों में 50 पैसे का इजाफा देखने को मिला है. इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद की बात करें तो यहां पर 1 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला है.
कितनी हो गई कीमत?
देश की राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 57.51 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 58.58 रुपये से बढ़कर 59.58 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.