हिंदुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख और दिल्ली हाई कोर्ट के एडवोकेट राजेन्द्र सिंह तोमर ने कोतवाली थाने में शिकायत भी दी है। इसमें बताया कि क्षेत्र मे पट्टा देने और उन्हें पंजीकृत करने के लिए नगर परिषद व तहसील के संबंधित अधिकारी कर्मचारी तथा पदेन उपरजिस्ट्रार की जिम्मेदारी होती है
पिछले कई वर्षों से यहां हजारों पट्टे वितरण कर उन्हें पंजीकृत किया है। इनमें जान बूझ कर संबंधित सरकारी-अधिकारी की मिलीभगत से स्टाम्प की चोरी कर राज्य सरकार को राजस्व के करोड़ों रुपए का चूना लगाया है। तत्कालीन एडीएम गंगापुर सिटी ने इस बाबत एक जांच कमेटी बना कर जांच भी कराई थी। जांच कमेटी ने भी अतिरिक्त जिला कलक्टर गांगपुर सिटी को अपनी जांच मे भी स्टाम्प चोरी कर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाने और कुछ पट्टा धारकों से तय शुल्क से अधिक वसूली करने व कई पट्टों के रिकार्ड तक गायब होने की बात कही थी।जांच कमेटी के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
पट्टो की रजिस्ट्री में करोड़ो रुपए की स्टाम्प चोरी ! -शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई गंगापुरसिटी. गंगापुर सिटी तहसील में पट्टों के रजिस्ट्रीकरण के दौरान राज्य सरकार को स्टाम्प ड्यूटी चोरी कर करोड़ों रुपए का चूना लगाने के मामले में अब तक कोतवाली थाना पुलिस के हाथ खाली है। इस प्रकरण में साथ देने वाले संबंधित सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध अब तक मुकदमा दर्ज तक नहीं किया है।
दोषियों को बचाने में जुटी पुलिस
इस प्रकरण में शिकायत पर अभी तक कोतवाली गंगापुरसिटी ने दोषियों के खिलाफ कोई कानूनी नहीं की है। एफ आई आर तक दर्ज नहीं की है। इससे स्पष्ट है कि पुलिस दोषियो को बचाने का पूरा प्रयास कर रही है