World News: कोस्टारिका में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दो टुकड़ों में में बंट गया एक कार्गो विमान, देखिये Video

DHL cargo Plane Accident : दक्षिण अमेरिकी देश कोस्टारिका से एक दिल दहला देनेवाला वीडियो सामने आया है। गुरुवार को कोस्टा रिका के जुआन सैंटा मारिया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर DHL कार्गो का एक विमान इमरजेंसी लैडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया और दो टुकड़ों में बंट गया।

 

संयोग से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। इस दिल दहलाने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बोइंग 757 के उड़ान भरने के कुछ ही घंटे बाद पायलट को हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी का पता चला। इसके बाद उसने फौरन इमरजेंसी लैंडिग का फैसला किया। उस समय तक विमान 56 किमी की यात्रा कर चुका था। लेकिन लैंडिंग के समय विमान रनवे पर फिसल गया और गिरकर दो टुकड़ों में बंच गया। इस वजह से उसमें रखा सारा माल रनवे पर बिखर गया।

 

DHL के प्रवक्ता ने बताया कि इस हादसे में दोनों पायलटों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन एहतियात के तौर पर एक का इलाज जारी है। साथ ही विमान को हटाने के लिए हवाईअड्डा अधिकारियों के साथ सहयोग चल रहा है, ताकि उड़ानें फिर से शुरू हो सकें। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कराई जाएगी। गार्जियन के मुताबिक, क्रैश के चलते हवाई अड्डा पांच घंटे बंद रहा, जिसेस 57 कमर्शियल और कार्गो फ्लाइट्स पर असर पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *