हरियाणा के किसानों का एक एक दाना गेहूं हरियाणा सरकार खरीदेंगी,जिला यमुनानगर में अब तक लगभग 13 लाख कट्टे से अधिक गेहूं की खरीद हो चुकी है यह शब्द कहे कैबिनेट शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ है ,अनाज मंडियों के अलावा गेंहू खरीद के लिए बनाए गए गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों,आढ़तियों व मजदूरों से सामाजिक दूरी बनाए रखने व मास्क पहनने की अपील की। उन्होंने अनाज मंडियों में गेहूं खरीद केंद्रों में सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था,बिजली व्यवस्था,शौचालय व्यवस्था, गेहूं की सफाई,झराई,भराई व बारदाना आदि की संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली व बताया कि गेहूं खरीद के कार्यों को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है व किसानों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी उन्होंने मंडियों में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सैनिटाईजेशन के कार्यों की समीक्षा प्रशंसा करते हुए बताया कि मंडियों में प्रवेश करते समय किसान व उसके वाहन को सैनिटाइजड किया जा रहा है,मंडियों में सरकार द्वारा खरीद की गई गेहूँ का उठान भी शुरु हो गया है जिससे मंडियों में सोशल डिस्टैंस भी अच्छे से मैंटेन किया जा रहा है
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि अनाज मंडियों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी नहीं आने दी जाएंगी,शिक्षा मंत्री ने बताया कि जिला यमुनानगर में विभिन्न अनाज मंडियों में 20 अप्रैल को 95122 क्विंटल,21अप्रैल को 181458 क्विंटल,22 अप्रैल को 227121 क्विंटल व 23 अप्रैल को दोपहर तक लगभग 160000 क्विंटल गेहूँ सरकार द्वारा खरीद की जा चुकी है,इसी प्रकार यह खरीद आगे भी जारी रहेंगी, किसानों का दाना दाना गेहूं हरियाणा सरकार खरीद करेंगी,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने मंडियों में सोशल डिस्टैंस बनाए रखने में सहयोग देने के लिए किसान भाईयों का धन्यवाद किया