राजस्थान में गरजे 148 विमान : इंडो-पाक बॉर्डर पर तबाह किए दुश्मन , राफेल ने एक मिनट में किए 2500 फायर

जयपुर : राजस्थान के जैसलमेर की चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में शुक्रवार को ‘वायु शक्ति- 2022’ की फुल ड्रेस रिहर्सल हुई इस रिहर्सल में फाइटर राफेल ने देखने वालों को हिलाकर रख दिया। उसके आने के अंदाज, सुपरसोनिक बूम और करतब देख सभी चौंक गए ‘वायु शक्ति- 2022’ की एक्सरसाइज में राफेल ने पहली बार हिस्सा लिया इस रिहर्सल में राफेल के साथ-साथ मिग-29, मिग-21, तेजस, जगुआर और सुखोई भी शामिल थे।

‘वायु शक्ति- 2022

रिहर्सल में इन विमानों से रण बांकुरों ने दुश्मन के ठिकानों पर सटीक निशाने लगाकर उन्हें तबाह कर दिया इस दौरान करीब 148 विमानों ने हिस्सा लिया। वायुसेना 7 मार्च को अपनी शक्ति दिखाएगी इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति के आने की संभावना है।

बहुत खतरनाक है राफेल 

राफेल फाइटर प्लेन करीब 24,500 किलो तक का भार उठा सकता है ये 60 घंटे अतिरिक्त उड़ान भी भरता है रिहर्सल में राफेल में लगी मिसाइल ने दुश्मन पर सटीक निशाना लगाया और उसे तबाह कर दिया। इस दौरान उसने हवा से जमीन और हवा से हवा में हमला किया इस दौरान हवा में उसकी सुखोई विमान के साथ जुगलबंदी देखने लायक थी। इस जुगलबंदी को जिसने भी देखा वह हैरान रह गया इस दौरान जगुआर ने आजादी के अमृत महोत्सव के 75वीं वर्षगांठ का प्रतीक बनाया। उसने 17 विमानों के साथ आसमान में 75 का शेप बनाकर प्रदर्शन किया इस दौरान विमानों का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला। वायु शक्ति की फुल ड्रेस रिहर्सल में वायुसेना के 148 विमानों ने हिस्सा लिया राफेल के साथ-साथ मिग-29, मिग-21, तेजस, जगुआर और सुखोई भी शामिल थे। सभी ने भारत के अलग-अलग एयर बेस से उड़ान भरी और रिहर्सल में बनाए गए दुश्मनों के ठिकानों पर सटीक निशाना लगाकर तबाही मचा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *