सदर थाना क्षेत्र के गांव इशोपुर के जंगल में पेड़ से युवक का शव रस्सी से बने फंदे में लटका मिला। बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन से शव फंदे पर लटका हुआ था। अब वह कंकाल बन चुका है। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा। जांच में मृतक के कपड़ों से एक पर्ची मिली। जिस पर लिखे नंबर पर संपर्क किया गया तो वह एक दुकानदार का निकला। दुकानदार को मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने आशंका जताई कि यह शव इशोपुर के पास ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर राकेश का लग रहा है।
क्योंकि मजदूर राकेश भी कई दिनों से लापता है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। मंगलवार देर शाम तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम उन्हें सूचना मिली थी कि इशोपुर गांव के जंगल में एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि करीब 25-30 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका हुआ था। उसके गले में रस्सी का फंदा था। शव कंकाल बन चुका था। प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा था कि शव करीब 15 दिन पुराना है। करीब 15 दिन पहले युवक ने फंदा लगाया होगा। अभी इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह शव राकेश कुमार का ही है या किसी अन्य युवक का। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है।