यमुनानगर में लोगों ने किया थाने का घेराव:धरना देकर बैठे, बोले- नहीं लिखी गुमशुदगी, महिला को गाली देकर थाने से निकाला

हरियाणा में यमुनानगर के गांधीनगर थाने में तैनात दरोगा सुभाष चंद्र की कथित बदसलूकी के विरोध में स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। मामला बैंक कॉलोनी निवासी रजनी देवी के 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे यश कबीर की गुमशुदगी से जुड़ा है।

रजनी देवी के अनुसार, उनका छोटा बेटा यश कबीर रविवार से लापता है। परिवार ने हर संभव जगह तलाश करने के बाद सोमवार को गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की। लेकिन दरोगा सुभाष चंद्र ने न केवल शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया, बल्कि रजनी देवी के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें गालियां देकर थाने से बाहर निकाल दिया।

यमुनानगर थाने में धरने पर बैठे लोगों से बात करते पुलिस अफसर
यमुनानगर थाने में धरने पर बैठे लोगों से बात करते पुलिस अफसर
थाने में धरने पर बैठे लोग
थाने में धरने पर बैठे लोग

दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग

इससे आक्रोशित होकर मंगलवार को रजनी देवी और उनके समर्थकों ने थाने का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। स्थिति को गंभीर होता देख डीएसपी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। हालांकि, इस मामले पर डीएसपी राजेश कुमार और थाना प्रभारी मारूफ अली ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *