जनहितकारी मंच के सदस्यों की एक बैठक शुक्रवार को महर्षि वेद व्यास भवन में हुई। बैठक में कस्बा में चरमराई सफाई व्यवस्था व धार्मिक स्थलों के आगे लगे गंदगी के ढेरों के उठान, सफाई समस्या के समाधान को विचार किया गया। सफाई के स्थाई समाधान को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सीएम विंडो पर शिकायत दी गई।
शिकायत देने से पूर्व मंच के सदस्यों ने एसडीएम कार्यलय पर स्थानीय प्रशासन पर गंदगी को सही समय पर न उठाने के रोष स्वरूप नारेबाजी भी की। रवि भूषण अग्रवाल, सुभाष गौड़, राजकुमार बंसल, अतुल सिंगला, सुभाष तुली, अश्वनी मंगला, सुखदेव वर्मा, मांगेराम, राजू छाबड़ा, गुरपाल सिंह व सतपाल अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर के काली माता मंदिर, रघुनाथ मंदिर, वेद व्यास भवन, पोस्ट ऑफिस के पीछे जोहड़, छछरौली मोड़ पर जोहड़ पर पिछले लंबे समय से कूड़ा गिराया जा रहा है।
जिसका कई-कई दिन तक उठान न होने के कारण उसमें बदबू फैल जाती है। आवारा पशु मुंह मारकर गंदगी को चारों ओर बिखेर देते हैं। इससे धार्मिक स्थलों के आसपास का वातावरण दूषित रहता है। पहले भी मंच के सदस्य व कस्बा के मौजिज लोग स्थानीय प्रशासन से धार्मिक स्थलों को गंदगी मुक्त करने की गुहार लगा चुके हैं। एसडीएम बिलासपुर ने मामले को गंभीरता से लिया कुछ दिन तक सफाई व्यवस्था ठीक चली। अब फिर सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई है।