यमुनानगर गाबा हॉस्पिटल के सामने चावलों से भरे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला

यमुनानगर की कईं सड़कों पर ट्रकों की नो एंट्री होने के बाद भी ट्रक सड़कों पर नजर आते हैं। यमुनानगर गाबा हॉस्पिटल के सामने चावल से भरे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया ।आसपास के लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोर से हुई कि पहले मोटरसाइकिल गिरी फिर उस पर सवार शख्स नीचे गिर गए जिससे उन्हें काफी चोटें आई।उन्होंने यह भी बताया कि कचरे की गाड़ियों से यह सड़क और भी ज्यादा भर जाती है जिससे ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं और उन्होंने कहा कि इस वक्त पर कचरे की गाड़ियां नहीं चलनी चाहिए।युवक की उमर 30 से 32 साल बताई जा रही है। ट्रक चालक को पुलिस वाले ने रोक लिया।युवक को गाबा हॉस्पिटल में ले जाया गया। लोगों ने अपील की कि कचरे वाली गाड़ियों का समय किया जाए। ऐसी ओर भी दुर्घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं। ड्राइवर को थाने ले जाया गया।एएसआई निर्मल सिंह ने बताया कि जो शख्स मोटरसाइकिल पर सवार थे उन्हें काफी चोटें आई हैं और उन्होंने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। देखें पूरा वीडियो।

https://youtu.be/AP70qVGR2Yc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *