पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई. ये हादसा खरखौदा में कुंडली-मानेसर-पलवाल एक्सप्रेसवे के पास हुआ. दीप सिद्धू दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त दीप सिद्धू के साथ उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय भी थीं. हालांकि, हादसे में रीना राय को मामूली चोटें आईं हैं, जिस कारण कई लोग इस हादसे को साजिश भी बता रहे हैं.दीप सिद्धू लाल किले हिंसा मामले में आरोपी थे और कई राजनीतिक पार्टियों से भी उनकी अनबन की बातें सामने आ रहीं हैं. उनके परिजनों और दोस्तों ने इस हादसे को साजिश करार दिया है. हालांकि, सोनीपत के एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि अभी इस मामले की जांच हादसा मानकर ही की जा रही है. इस मामले में साजिश होने की बात को अभी इसलिए भी नहीं माना जा रहा है क्योंकि इसमें गाड़ी ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी है. अगर ट्रक पीछे से गाड़ी को टक्कर मारता तो इसे साजिश माना जा सकता था. एक्सीडेंट कैसे हुआ, इसका पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम ने यहां के नमूने इकट्ठे कर लिए हैं.दीप सिद्धू सफेद कलर की स्कॉर्पियो में सवार थे. अभी ऐसा माना जा रहा है कि उनकी SUV की स्पीड 100 से 120 किमी प्रति घंटा रही होगी. क्योंकि इस टक्कर में ट्रक का चैसिस पूरी तरह डैमेज हो गया है और उसके टायर फट गए हैं.वहीं, ट्रक धीमी रफ्तार से चल रहा था।दरअसल, ट्रक कोयले से लदा हुआ था और टोल के पास थोड़ी चढ़ाई है, जिस कारण माना जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा रही होगी।पहली नजर में ऐसा समझा जा रहा है कि दीप सिद्धू ने ट्रक के बाईं ओर से ओवरटेक करने की कोशिश की और इस चक्कर में टक्कर हो गई।इस टक्कर में सिद्धू की SUV दाहिने साइड से पूरी डैमेज हो गई, जबकि बाएं हिस्से को मामूली नुकसान हुआ है।दाहिने साइड ही ड्राइवर की सीट होती है।