यमुनानगर गांव गुंदियाना में दोपहर करीब दो बजे गेहूं के खेतों में आग लग गई। किसानों ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी। वहीं, ग्रामीण आग पर काबू पाने में लग गए। फायर ब्रिगेड की टीम से पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि तब तक करीब चार एकड़ फसल जल चुकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि अगर गांव के लोग आग पर काबू पाने में न जुटते तो यह आग सैकड़ों एकड़ तक फैल सकती थी।
भाकियू जिलाध्यक्ष संजू गुंदियाना ने बताया कि गांव में उनके खेत हैं। दोपहर दो बजे अचानक बिजली आई और शाॅर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गई। उनका कहना है कि एक अप्रैल से बिजली निगम के अधिकारियों ने दिन के समय में बिजली सप्लाई बंद की हुई है, लेकिन शुक्रवार को अचानक सप्लाई आई और शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। उनका कहना है कि गांव लोग आग पर काबू पाने में जुट गए। ट्रैक्टर चलाकर दूसरे खेतों में आग जाने से रोका गया। उनका कहना है कि उसकी और उसके परिवार की करीब चार एकड़ फसल जली है।
- खबरें और भी हैं…
- World News: कोस्टारिका में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दो टुकड़ों में में बंट गया एक कार्गो विमान, देखिये Video
- खफा किसानों ने पावर हाउस पर ताला जड़ा:इधर, साहा में बिजली न आने से खफा किसानों ने पावर हाउस पर ताला जड़ा, बिजली कर्मचारी आधे घंटे तक अंदर ही बंद रहे