हरियाणा में 2 कारों की टक्कर, हवा में उछली स्कॉर्पियो:युवक न्यू ईयर पार्टी कर निकले थे; फॉर्च्यूनर सवार वैष्णो देवी से लौट रहे थे

हरियाणा के करनाल में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर में टक्कर हो गई। स्कॉर्पियो हवा में उछल गई और सर्विस लेन पार कर खेतों में जा गिरी। जिससे उसकी खिड़कियां जाम हो गईं। उन्हें कटर से काटना पड़ा। हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मंगलवार देर रात घरौंडा के कोहंड शनि मंदिर के पास हुआ।

स्कॉर्पियो सवार लोग नए साल की पार्टी मनाकर लौट रहे थे, जबकि फॉर्च्यूनर में सवार परिवार वैष्णो देवी से घर लौटते हुए ढाबे से खाना खाकर निकला था। हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने उन्हें कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

स्कॉर्पियो हवा में उछल गई और सर्विस लेन पार कर खेतों में जा गिरी।
स्कॉर्पियो हवा में उछल गई और सर्विस लेन पार कर खेतों में जा गिरी।

वैष्णो देवी से गाजियाबाद जा रहा था परिवार गाजियाबाद के 2 परिवार फॉर्च्यूनर गाड़ी से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गए थे। कार में बच्चे भी थे। रात वे वापस अपने घर लौट रहे थे। वह कोहंड स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके। जैसे ही फॉर्च्यूनर ढाबे से नेशनल हाईवे पर चढ़ी तो करनाल की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

स्कॉर्पियो के कई बार पलटने से खिड़कियां जाम हो गई थीं। खिड़की को कटर से काटकर युवकों को बाहर निकाला गया।
स्कॉर्पियो के कई बार पलटने से खिड़कियां जाम हो गई थीं। खिड़की को कटर से काटकर युवकों को बाहर निकाला गया।

कटर से काटकर को बाहर निकाला ASI मंजीत ने बताया कि हादसा बेहद भयानक था। स्कॉर्पियो के कई बार पलटने से खिड़कियां जाम हो गईं थी। ऐसे में स्कॉर्पियो को कटर से काटकर युवकों को बाहर निकाला गया। दुर्घटना में उसकी पत्नी प्रियंका, बेटा निरव सहित अन्य रिश्तेदार राजकुमार जायसवाल, नेहा जायसवाल, और तमन्ना जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निजी वाहनों की मदद से पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।
हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।

स्कॉर्पियो ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

गाजियाबाद के वैशाली निवासी अखिल अग्रवाल स्कॉर्पियो ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दी है। जांच अधिकारी मनजीत ने बताया कि दुर्घटना में फॉर्च्यूनर सवार लोगों की तरफ से शिकायत मिली है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *